UMANG पोर्टल के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड

जिन नागरिकों ने अपना आधार कार्ड बनवा लिया है, वह चाहे तो इसे डिजिटली रूप में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं, आज इस लेख के जरिए हम UMANG पोर्टल के जरिए ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने की जानकरी विस्तृत रूप से प्रदान करेंगे.

डाउनलोड करने की प्रक्रिया

अगर आप एक आधार कार्ड धारक हैं या आपका आधार कार्ड पहले से बना हुआ है, तो आप UMANG पोर्टल से अपने आधार कार्ड को निम्नलिखित चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप UMANG पोर्टल – https://web.umang.gov.in/ पर लॉग इन करें, या अगर आप अभी तक रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो आप पहले खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर करें.
  • लॉग इन करने के बाद आप Services सेक्शन में जाएं औए Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करें.
Aadhaar Services on UMANG
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आधार से जुड़ी कई सेवाओं की सूची प्रदर्शित होगी, आप इन सेवाओं में से Aadhaar Download and Verification Services में मौजूद विकल्प Download Aadhaar के पर क्लिक करें.
Download Aadhaar Service on UMANG
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप वेरिफिकेशन के लिए क्लिक करके आगे बढ़ें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आप आधार नंबर दर्ज करें, और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें.

इसके बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस पोर्टल के जरिए डाउनलोड किया गया आधार कार्ड देश में हर जगह मान्य है.

उमंग पोर्टल पर आधार से जुड़ी सेवाओं की सूची

उमंग पोर्टल पर आधार कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएँ लिस्ट हैं, आप लॉग इन करके निम्नलिखित से किसी भी सेवा को एक्सेस कर सकते हैं:

  • सामान्य सेवाएँ
    • Authentication History
    • Lock or Unlock Biometrics
    • Offline e-KYC
    • Generate Virtual ID
    • Payment History
  • नामांकन सेवाएँ
    • Locate Enrolment Center
    • Check Enrolment & Update Status
    • Retrieve EID/Aadhaar Number
  • आधार डाउनलोड और वेरिफिकेशन सेवाएँ
    • Download Aadhaar
    • Check Aadhaar Validity
    • Lock/Unlock Aadhaar
    • Check Aadhaar PVC Card Order Status
    • Verify Email/Mobile
  • शिकायत सेवाएँ
    • Grievance and Feedback
    • Check Grievance / Feedback Status

UMANG क्या है?

उमंग (Unified Mobile Application for New-age Governance) भारत सरकार द्वारा विकसित एक मोबाइल एप्लिकेशन है। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं को एक ही मंच पर सुलभ बनाना है। इस ऐप के माध्यम से आप विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

यह कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. उमंग को वेब और एप दोनों के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है, उपयोगकर्ता अपनी सहूलियत के मुताबिक आधार कार्ड या अन्य किसी भी सेवा को एक्सेस करने के लिए एप या वेब वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं.