आधार कार्ड आवेदन प्रक्रिया

आधार कार्ड आजकल सभी लोगों के लिए बेहद ही जरूरी है, आधार कार्ड की मदद से लोग भारत में चल रही सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं, तथा इसका सबसे महत्वपूर्ण कार्य धारक की पहचान साबित करना होता है। दरअसल अभी भी हमारे देश में बहुत से लोगों का आधार कार्ड नहीं बना है जिससे वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, आधार कार्ड नहीं होने के कारण लोग कई सारे रोजमर्रा के जरूरी कार्य तक नहीं कर पाते हैं।

ऐसे में यदि आप भी आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, और इसकी जानकारी लेना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह आए हैं, क्योंकि इस लेख में आपको इसके आवेदन की पूरी जानकारी चरणबद्ध तरीके से प्राप्त होगी.

आधार आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज

आवेदन से पहले आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने बेहद ही जरुरी है:

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • नरेगा कार्ड
  • पैन कार्ड, इत्यादि।

आवेदन प्रक्रिया

आधार कार्ड एक 12 अंको की यूनिक संख्या होती है, जो भारत के प्रत्येक नागरिकों के लिए अलग- अलग भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी की जाती है। आधार कार्ड बनवाने के लिए यूआईडीएआई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार भारत के मूल पहचान पत्र को प्रस्तुत करना पड़ेगा, जिसके माध्यम से आप अपने आपको भारतीय नागरिक साबित कर पाएं।

नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं:

  • आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड नामांकन केंद्र का पता लगाना होगा।
  • आधार कार्ड नामांकन केंद्र आपके नजदीकी डाक ऑफिस में होता है, जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड का आवेदन करवा सकते हैं।
  • आधार कार्ड केंद्र पर पहुंचने के बाद आपको आवेदन फॉर्म भलीभांति भरना होगा किसके साथ पहचान प्रमाण और स्थाई पते के प्रमाण सम्बंधित दस्तावेजों को फोटो कॉपी करा कर आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  • उसके बाद आधार कार्ड आवेदन कर्ता द्वारा आपका फ़िंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन एवं बायोमेट्रिक किया जाएगा।
  • यह सभी ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद UIDAI द्वारा इनरोलमेंट नंबर जारी किया जाएगा जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

आधार कार्ड आवेदन करने के बाद यूआईडीएआई द्वारा 14 अंकों का इनरोलमेंट नंबर जारी किया जाता है, जिसके माध्यम से आप अपने स्टेटस की जांच कर सकते हैं। आधार आवेदन करने के बाद अगर आपको पता लगता है कि आपने उस समय कोई त्रुटि कर दी है तो आप अपना आधार अपडेट भी कर सकते हैं, और कोई समस्या होने पर आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

आधार रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से निशुल्क है, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं है.

अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता कैसे लगाएं?

आधार आवेदन के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जानें की आवश्यकता हेतु है, इसका पता लगाने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर विजिट करें.
  • अब यहाँ मौजूद विकल्प Locate Enrolment Center पर क्लिक कर दें.
  • अब नए पेज पर आप अपने लोकेशन का एक्सेस देकर, या पिन कोड की मदद से अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता लगा सकते हैं.
Aadhaar Enrolment Center

आधार सेंटर का पता लगाने के बाद आपको अपॉइंटमेंट बुक करना होगा, जिसके लिए आप https://ask1.uidai.gov.in/ पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर और उसपर प्राप्त OTP को दर्ज करके अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, और आपने आधार नामांकन को संपन्न करवा सकते हैं.

आधार कार्ड आवेदन का स्टेटस कैसे देखें?

आवेदन करने के बाद आपको एक EID जिसे एनरोलमेंट आईडी कहते हैं, प्राप्त होगा जिसकी मदद से आप MyAadhaar पोर्टल पर Check Enrolment & Update Status सेवा के विकल्प पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड के आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं.

इसके अलावा आप यहाँ से eAadhaar Download के विकल्प पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड को प्राप्त भी कर सकते हैं.